सांसद हेमा मालिनी की पहल पर बृज के कलाकारों को मौका दे रहे फ़िल्म निर्माता रमेश सिप्पी, कल वृंदावन में होगा ऑडिसन

Entertainment





आगरा/वृंदावन। सांसद हेमा मालिनी के प्रयासों से फिल्म ‘शोले’ व ‘सीता और गीता’ जैसी तमाम हिट फिल्मों के निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी अपनी अगली बड़े बजट की फिल्म के लिए बृज के कलाकारों को मौका देने जा रहे हैं। बृज के कलाकारों के ऑडिसन लेने के लिए रमेश सिप्पी स्वयं वृंदावन पहुंच चुके हैं। ऑडिसन के लिए आज कलाकारों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। आगरा के इच्छुक कलाकार भी ऑडिसन देने के लिए आज वृंदावन पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रमेश सिप्पी आज सांसद हेमा मालिनी के साथ बृज के उन प्राकृतिक और दर्शनीय स्थलों को देखने निकले हुए हैं,  जहां वे अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं। उनका नंदगांव, बरसाना, कामा के अलावा तमाम सरोवरों और कुंडों पर जाने का कार्यक्रम है।

रमेश सिप्पी अपनी अगली फिल्म के लिए बृज क्षेत्र के कलाकारों के ऑडिसन वृंदावन के गीता शोध संस्थान में लेंगे। आगरा, मथुरा और वृंदावन समेत आसपास के कलाकारों के ऑडिसन लिए जाएंगे। समूचे बृज क्षेत्र से कलाकारों को ऑडिसन के लिए बुलाया गया है। ऑडिसन के लिए आज रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। सिप्पी कल पूरे दिन ऑडिसन लेंगे। सांसद हेमा मालिनी भी ऑडिसन में बैठेंगी।

ब्रज के कलाकारों को बड़े पर्दे तक पहुंचाने के ध्येय से सांसद हेमा मालिनी इस प्रोजेक्ट पर काम रही हैं। सब कुछ ठीक रहा तो ब्रज के अनेक कलाकार बड़े पर्दे पर रमेश सिप्पी व अन्य निर्माताओं की अगली फिल्मों में अभिनय करते नजर आयेंगे।

गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के समन्वयक (शोध, जनसंपर्क व प्रकाशन) चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि ऒडिशन देने के इच्छुक कलाकार रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उनसे मोबाइल नंबर 98979-35394 पर संपर्क कर सकते हैं।

सांसद हेमा मालिनी ने रमेश सिप्पी को ब्रज के कलाकारों को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी है। कान्हा अकादमी के अध्यक्ष डॊ. अनूप शर्मा ने बताया कि रमेश सिप्पी व उनकी टीम के लोग गीता शोध संस्थान के सभागार में हर उम्र के कलाकारों का चयन करेंगे। मथुरा व वृंदावन के अलावा आगरा व आसपास की प्रतिभाएं ऑडिशन में आ सकती हैं। खासकर अभिनय के अलावा अन्य कलाओं में माहिर कलाकार ऑडिसन देने आ सकते हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *