किरावली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर किरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ और ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ किया।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महिलाओं, बच्चों और परिवारों के स्वास्थ्य एवं पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, “सशक्त नारी ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है।”
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न जनकल्याणकारी स्टॉलों का सांसद ने अवलोकन किया। इसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण आहार, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी स्टॉल शामिल थे। सांसद ने ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की और कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक स्वास्थ्य और पोषण की सुविधाएं पहुँचें।
इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने एक महत्वपूर्ण संकल्प भी लिया। उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वे स्वयं 75 हजार लोगों का ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ (20 रुपये वार्षिक प्रीमियम) में पंजीकरण कराएँगे। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को सुरक्षा कवच प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
सांसद ने परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। स्वयं झाड़ू लगाकर उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया और जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री मोदी के “स्वच्छ भारत” संकल्प को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएँ।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, ताकि महिलाओं और बच्चों में संतुलित आहार, एनीमिया नियंत्रण और स्वच्छ जीवनशैली को बढ़ावा दिया जा सके।
सांसद ने उपस्थित अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त हों।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी, गुड्डू चाहर, अशोक राणा, सोनू चौधरी, यशपाल चौधरी, विनोद अग्रवाल, भूप सिंह इंदोलिया, परमवीर चाहर, सतेंद्र यादव, अभिजीत इंदोलिया, मंडल अध्यक्ष पिंकी सरपंच, एसीएमओ डॉ. अंशुल पारीक, अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र लवानिया, भानु प्रताप सिंह, विष्णु अग्रवाल, विमल सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी