आगरा। श्री राजगुरु सिद्ध ठाकुरनाथ योगेश्वर जी के 55 वें वार्षिकोत्सव पर आज खेरिया मोड़, सराय ख्वाजा पर ठंडे मीठे शर्बत की छबिल लगाई गयी। बाबा ठाकुरनाथ जी की मूर्ति पर हासा राम खेमानी, गंगा राम चंदानी ने पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुरूआत की । अजय नोतनानी ने आरती कर सभी को शुभकामनाएं दीं। सुबह से ही लाल हरे मीठे शर्बत एवं मैंगो शेक से हजारों रहागीरों की तपती धूप मे सेवा की गयी। गुरु सेवा मे हासा राम खेमानी, गंगा रामचंदानी, अजय नोतनानी,पप्पा भाई,सोनू भाई, संजय नोतनानी,मनोज नोतनानी,हेमंत नोतनानी,सुरेश खेमानी, मेघराज चंदानी,मनोज खेमानी, हीरा खेमानी, दिलीप खेमानी, दीपक खेमानी,पुनीत चंदानी, ओम चंदानी, बब्बर बालचंदानी, विक्की, तरुण खेमानी , बाबूलाल चेतवानी, दिनेश जी( डी पी) ,निखिल लक्ष्य खेमानी,मनोज पाराशर अखिल भारतीय पत्रकार ट्रस्ट एवं समस्त कार्य कारिणी सदस्य मौजूद रहे