गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश

Press Release

आगरा। सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व का उत्सव आगरा में पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सिख धर्म की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा, माईथान की ओर से 5 नवंबर को भव्य कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सभा के प्रधान कमलदीप सिंह और हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा माईथान में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दिव्य कीर्तन दरबार सजेगा। शुरुआत अखंड कीर्तनी जत्थे के भाई जसपाल सिंह द्वारा आसा दी वार के गायन से होगी।

इसके बाद हजूरी रागी भाई विजेंद्र सिंह और भाई जोगिंदर सिंह संगत को मधुर कीर्तन सुनाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लुधियाना से आए प्रसिद्ध रागी भाई बलकार सिंह जी होंगे, जो अपनी अमृतमयी वाणी से संगत को निहाल करेंगे।

चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोड़ा ने बताया कि गुरुद्वारा माईथान का गुरु नानक देव जी से ऐतिहासिक संबंध रहा है। मान्यता है कि गुरु नानक देव जी ने यहां माता जैसी को दर्शन दिए थे और कुछ समय तक यहां प्रवास भी किया था।

मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा माईथान आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बीपी ऑयल मिल परिसर में की गई है।

शाम का मुख्य दीवान गुरुद्वारा श्री कलगीधर, सदर बाजार में आयोजित होगा, जहां भाई बलकार सिंह जी, सदर गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्थे और अन्य धर्म प्रचारक कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां माना मंडपम में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

दोनों गुरुद्वारों में कीर्तन समागम के पश्चात गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

पोस्टर विमोचन अवसर पर बंटी ओबेरॉय, बबलू अर्शी, वीरेंद्र सिंह वीरे, बंटी ग्रोवर, रौनक अरोड़ा, प्रवीण अरोड़ा, सतविंदर सिंह, हरमिंदर पाल सिंह, सनी अरोड़ा, रक्षपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *