होली पर कैबिनेट मंत्री के तीखे तेवर, कहा- त्यौहार पर रंग तो चलेंगे लेकिन किसी की रंगबाजी नहीं चलेगी

State's





आगरा: रंगों का त्योहार होली पर्व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के घर पर भी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के बीच रहकर होली मनाई. कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री को रंग गुलाल और अबीर लगाया साथ ही फिल्मी गानों पर जमकर थिरकते हुए भी नजर आए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पत्रकारों से भी रूबरू हुए. पत्रकार से वार्ता के दौरान उन्होंने दो टुक शब्दों में कहा कि होली रंगों का त्यौहार है इस त्यौहार पर रंग तो चलेंगे लेकिन किसी की रंगबाजी नहीं चलेगी.

होली पर और जुम्मे की नमाज एक ही दिन थी इसलिए विशेष समुदाय की ओर से भी तीखी टिप्पणियां देखने को मिली थी संभल एक इसका उदाहरण था.इसको लेकर जब कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि कुछ लोग माहौल को खराब करना चाहते हैं वो वह लोग हैं जो विशेष समुदाय की तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं जबकि योगी सरकार में हर धर्म और हर वर्ग के लोग समान अधिकार से रह रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह लोग हमारी श्रीमद् भागवत का आदर सम्मान करेंगे तो उनकी अजान का भी पूरी तरह से सम्मान होगा.

लोगों का कहना था कि आज प्रदेश में हर्षो उल्लास के साथ देश होली पर्व मनाया जा रहा है और यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण ही संभव है. उनका कहना था कि रंग तो सभी को मिलकर एक रंग बनता है तो इस रंग से कैसे लोगों को द्वेष भावना हो सकती है यह तो अपने-अपने विचार हैं.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *