आगरा । उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी सिंधी द्वारा सिंधी सिनेमा (सिंधी फिल्म) *दर गुरु जो घर का प्रदर्शन सर्व एसआरके मल्टीप्लेक्स मॉल में किया गया। जिसका शुभारंभ योगी शंकर नाथ ने भगवान झूलेलाल की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल, केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पुत्र डा अलौकिक उपाध्याय समाज सेवी शोकी कपूर फिल्म की नायिका प्रिया लालवानी डायरेक्टर दीपक वतवानी ओर कलाकार जतिन पमनानी मौजूद रहे। अध्यक्षता चंद्र प्रकाश सोनी ने की ।संचालन कार्यक्रम संयोजक अकादमी सदस्य हेमंत भोजवानी ने किया। केंद्रीय मंत्री ने राजा दाहिर सेन ,और शहीद हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला। अन्य अतिथियों ने *सिंधी भाषा को बढ़ावा देने की बात की ।समय समय पर इस तरह के आयोजन व परिवार में बच्चो से *सिंधी भाषा में बात करने को जरूरी बताया। केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने पूरी फिल्म देखी। सहयोगी संस्था यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का बुक्के दुपट्टा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया ।
घनश्याम देवनानी, परमानंद अतवानी जय प्रकाश धर्माणी,सूर्यप्रकास मदनानी पंडित भूपेंद्र शर्मा,सुंदर चेतवानी संजय नोतनानी
पार्षद उमेश पेरवानी पंडित बंटी ,प्रदीप बनवारी,नरेश लखवानी,सुंदर चेतवानी लक्ष्मणभवनानी विनोद बनवारी,कपिल पंजवानीआदि ने व्यवस्थाएं संभाली ।जयप्रकाश धर्माणी प्रदीप बनवारी ने आभार व्यक्त किया । धन्यवाद ज्ञापन हेमंत भोजवानी ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी ने दी।