सिंधी सैंट्रल पंचायत ने हरिद्वार में कराया ब्रह्मभोज
——————————————————–
आगरा । शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर सिंधी सैंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने हरिद्वार पहुंचकर विप्र बंधुओं को भोजन कराया और उनको सम्मानित किया ।
बता दें कि शास्त्रों में अमावस्या तिथि को पितरों को समर्पित माना गया है । इस दिन पूजापाठ के अलावा दान ब्रह्मभोज का भी विशेष महत्व बताया गया है ।
इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्दप्रकाश सोनी, महामंत्री परमानंद अतवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, सुनील नोतनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी आदि ने हरिद्वार पहुंचकर स्वामी लीला शाह धर्मशाला में ब्राह्मणों को भोजन कराया और उन्हें सम्मानित किया ।