आगरा, 14 फरवरी। निदेशक, अग्निवीर कर्नल सुदेश भांगरा ने भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा जिला आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा एवं ललितपुर के योग्य अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि अब सेना में अग्निवीर बनने के लिए रैली से पहले ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी और केवल लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिखित परीक्षा और भर्ती रैली में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा अग्निवीर भर्ती उक्त जनपदों के अभ्यर्थियों के लिए शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया है कि उक्त भर्ती हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक है तथा परीक्षा तिथि 17 अप्रैल 2023 से आगे तक है।
निदेशक, अग्निवीर कर्नल सुदेश भांगरा ने यह भी अवगत कराया है कि ट्रेड वाइज अभ्यास पेपर के लिए “लिंक“ और “पंजीकरण कैसे करें“ और “ऑनलाइन सीईई के लिए कैसे आवेदन करें“ सेना द्वारा वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, आगरा में संपर्क कर सकते हैं।