मुंबई (अनिल बेदाग)। भारतीय निवेशकों के लिए एक नया और बड़ा निवेश अवसर सामने आया है। वेस्टेड फाइनेंस ने भारत में 50 से अधिक इंटरनेशनल फंड्स लॉन्च किए हैं, जिनका प्रबंधन ब्लैकरॉक, वैनगार्ड, पिमको, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और मॉर्गन स्टेनली जैसी विश्वस्तरीय एसेट मैनेजमेंट कंपनियां करती हैं।
वेस्टेड फाइनेंस के सीईओ विराम शाह ने कहा, “हम उन सीमाओं को समाप्त कर रहे हैं, जिनके कारण भारतीय निवेशक अब तक फिडेलिटी और ब्लैकरॉक जैसे ग्लोबल फंड्स तक नहीं पहुंच पाते थे। अब वही इन्वेस्टमेंट टूल्स आम निवेशकों के लिए उपलब्ध होंगे, जिनका इस्तेमाल दुनिया के बड़े संस्थान करते हैं।”
यह पहल निवेशकों को एआई, सेमीकंडक्टर्स, रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थकेयर और उभरते बाजारों जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में निवेश का अवसर देती है। निवेश की शुरुआत केवल ₹880 से की जा सकती है, और इसमें कोई एंट्री या एग्ज़िट लोड नहीं रखा गया है।
विराम शाह ने आगे कहा, “ग्लोबल डाइवर्सिफिकेशन दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण का सबसे सशक्त तरीका है। भारतीय निवेशक अब दुनिया के विकास की कहानियों से पीछे नहीं रहेंगे।”
वेस्टेड की यह पेशकश निवेशकों को एक सरल डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से सीधे गिफ्ट सिटी फंड्स और ग्लोबल मार्केट्स तक पहुंचने का अवसर देती है — जिससे अंतरराष्ट्रीय निवेश अब हर भारतीय के लिए आसान और पारदर्शी हो गया है।
