मुंबई (अनिल बेदाग)। नवी मुंबई में आयोजित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कोका-कोला का “हाफटाइम शो” रोमांच, संगीत और उत्साह से भरपूर रहा। कोक स्टूडियो भारत के लोकप्रिय गायक आदित्य गढ़वी ने अपने सुपरहिट गीत “खलासी” और “मीठा खारा” पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूम उठे।
कोका-कोला के इस इनोवेटिव कैंपेन ने मैच ब्रेक को एक जश्न में तब्दील कर दिया — जहां क्रिकेट, संगीत और दोस्ती का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कोका-कोला इंडिया के शांतनु गंगाने ने कहा, “आज के दर्शक सिर्फ खेल नहीं, बल्कि उसके साथ एक भावनात्मक जुड़ाव चाहते हैं। कोक स्टूडियो भारत इसी भावना को अभिव्यक्ति का मंच देता है।” वहीं, आईसीसी के अनुराग दहिया ने भी कहा कि यह साझेदारी खेल और संस्कृति को जोड़ते हुए क्रिकेट के अनुभव को नई ऊँचाई दे रही है।
इसके साथ ही ब्लिंकिट के “कोक एट हाफ प्राइस” ऑफर ने हाफटाइम को और भी यादगार बना दिया — जब हर कोई बोला, “कोक पकड़ो और जश्न में शामिल हो जाओ!”
