

वार्ड 92 के सुभाष बाजार में अभियान चला कर कार्रवाई की गई, पान–गुटखा विक्रेताओं पर सख्ती , डस्टबिन न मिलने पर लगेगा जुर्माना
आगरा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के क्रम में छत्ता जोन अंतर्गत वार्ड संख्या 92 स्थित सुभाष बाजार में सघन अभियान चलाया गया। जेड.एस.ओ. आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम की आई.ई.सी. टीम ने बाजार क्षेत्र के सभी दुकानदारों को स्वच्छता संबंधी नोटिस वितरित किए।
अभियान के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रत्येक दुकान पर हरा और नीले रंग के दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें, ताकि गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित किया जा सके। टीम ने दुकानदारों से अपील की कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें और निर्धारित डस्टबिन का ही उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि पान, गुटखा और तंबाकू बेचने वाली दुकानों के आसपास पीक और गंदगी की समस्या अधिक रहती है। इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे दुकानदारों को विशेष रूप से नोटिस जारी किए गए और चेतावनी दी गई कि यदि गंदगी फैलाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और अन्य दंडात्मक कदम शामिल होंगे। टीम के सदस्यों ने दुकानदारों को स्वच्छ सर्वेक्षण और नागरिक जिम्मेदारी की जानकारी देते हुए बताया कि बाजार क्षेत्र की स्वच्छता में व्यापारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छ और सुंदर शहर की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
—नगर आयुक्त का वर्जन:
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस संबंध में कहा है कि नगर निगम आगरा शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। दुकानदारों की सहभागिता के बिना स्वच्छता लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं है। दो डस्टबिन रखने और कचरा पृथक्करण के निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिक सहयोग से ही आगरा को स्वच्छता में अग्रणी शहर बनाया जा सकता है।
