कासगंज (आगरा) ।गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की भरी स्कार्पियो कार शहर के नदरई पर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों में से एक महिला को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। फिरोजाबाद के गांव नगला केवल से श्रद्धालु ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर स्नान के लिए कछला गंगाघाट जा रहे थे। वह गांव से सोमवार की देर शाम निकले थे। रात लगभग 10 बजे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो कार मथुरा बरेली मार्ग पर शहर के नदरई गेट माल गाेदाम के निकट थी कि तभी कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से जा टकराई। कार के डिवाइडर से टकराते ही चीत्कार मच गई। राह चलते एवं आसपास के लोगाें ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों की मदद की और सूचना पुलिस को दी। चूकि घटना एक नर्सिंग होम के निकट भी थी। लिहाजा नर्सिंग होम के संचालक डा. अखिलेश चंद्र गौड़ ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। घायलों में से गंभीर घायल नीलम सिंह पत्नी कश्मीरी सिंह निवासी नगला केवल थाना एका जिला फिरोजाबाद को अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना में अन्य कोई भी गंभीर घायल नहीं है।
यह हुए हैं घायल
बखेरी सिंह पुत्र क्रांतिराम, कश्मीरी सिंह पुत्र बखेरी सिंह, श्री कृष्ण पुत्र करन वीर सिह, अंजलि पुत्री कश्मीरी सिंह, जागृति पुत्री कश्मीर सिहं, पंकज कुमार पुत्र कश्मीर सिंह एवं वाहन चालक पप्पू पुत्र नेता जी निवासीगण नगला केवल एवं महीपाल पुत्र दयाराम नया बांस थाना अवागढ़ जिला एटा घायल हुए हैं।
ट्यूबवेल आपरेटर को बदमाशों ने शौचालय में बनाया बंदी
कासगंज (आगरा) ।सहावर नगर पंचायत के ट्यूबवेल आपरेटर को बदमाशों ने शौचालय में बंदी बना लिया और परिसर में रखे ट्राली ट्रांसफार्मर को खोलकर अंदर का सामान निकालकर ले गए। मामले में आपरेटर ने दर्जन भर से अधिक बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।कस्बा के सोरों रोड पर नगर पंचायत की पानी की टंकी है। इसी परिसर में पालिका का गोदाम भी है। इसी गोदाम में पालिका की जेसीबी, सफाई यंत्र व अन्य सामान रखा रहता है। सोमवार को टंकी पर ट्यूबवेल आपरेटर रामसेवक की ड्यूटी थी। रात लगभग डेढ़ बजे बदमाश टंकी परिसर में घुस आए और तमंचे के बल पर ट्यूबवेल आपरेटर को बंदी बना लिया। हाथ पैर बांधकर शौचालय में बंद कर दिया। बदमाश परिसर में रखे ट्राली ट्रांसफार्मर को खोलकर सामान निकाल ले गए तथा गोदाम एवं ट्यूबवेल की चाबी और चौकीदार का मोबाइल भी ले गए। बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे गश्ती पुलिस की बाइक वहां से गुजरी तो ट्यूबवेल आपरेटर की आवाज सुन पुलिस ने उसे मुक्त कराया। घटना के संबंध में ट्यूबवेल आपरेटर ने 13, 14 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। – राज कुमार, थानाध्यक्ष