आगरा,12 जनवरी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।जिसमें अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25/01/2023 को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील व जिला मुख्यालय तथा सभी कार्यालयों पर अपरान्ह् 01 बजे मतदाता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा तथा मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग, पोस्टर, बैनर, बैज, प्रभात फेरी के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को फोटो पहचानपत्र के साथ चुनाव आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित बैज (लोगो के साथ) दिया जाएगा, उक्त अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा उत्कृष्ट सेवा हेतु चिन्हित बी0एल0ओ0 व सुपरवाइजर को सम्मानित किया जाएगा। सभी स्कूल/कालेज/ महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, स्पोर्ट एक्टिविटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मतदान का महत्व व मतदान हेतु प्रोत्साहन करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागों को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर मतदाता दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसीएम व नोडल अधिकारी संजीव शाक्य, उपजिला मजिस्ट्रेट किरावली अनुज नेहरा, उपजिला मजिस्ट्रेट एत्मादपुर अभय सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धांत शर्मा, डीआईओएस मनोज कुमार, बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारगण मौजूद रहे।