मथुरा के नकुल गोस्वामी बने बेस्ट वेटलिफ्टर

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता सब जूनियर एवम जूनियर बालक,बालिका तथा सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग में हुई। जिसमें सब जूनियर बालक वर्ग की  विजेता बागपत, उपविजेता बिजनौर की टीम रही। जूनियर बालक वर्ग में विजेता हापुड़, उपविजेता बागपतरहा। सीनियर पुरुष वर्ग में विजेता हापुड़, उपविजेता सहारनपुर रहा।   बालिका वर्ग की टीम चैंपियनशिप में सब जूनियर विजेता वाराणसी, उपविजेता लखनऊ , जूनियर बालिका वर्ग की विजेता लखनऊ, उपविजेता वाराणसी
सीनियर महिला वर्ग की विजेता विजेता लखनऊ, उपविजेता वाराणसी रही। इसी प्रकार बेस्ट वेटलिफ्टर बालिका वर्ग के सब जूनियर में सगुन राव वाराणसी, जूनियर एवं सीनियर महिला वर्ग में राधा सोनी लखनऊ , बेस्ट लिफ्टर बालक वर्ग के नकुल गोस्वामी मथुरा , जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बेस्ट लिफ्टर अभय यादव हापुड़ रहे। प्रतियोगिता ठाकुर तेज सिंह इंटर कॉलेज देवरी रोड ककरारी आगरा में आयोजित हुई । प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह
27 नवंबर  को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राकेश गर्ग उपाध्यक्ष लघु उद्योग उत्तर प्रदेश सरकार थे। विशिष्ट अतिथि
ठाकुर तेज सिंह महाविद्यालय के चेयरमैन ठाकुर राजवीर सिंह, आगरा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, डॉ हरी सिंह यादव, आगरा जिला मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष सुख जीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक राजीव सोई ,अलखनंदा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय उपाध्याय तथा व्यास इंटर कॉलेज के प्रबंधक डा. मलखान सिंह व्यास तथा ठाकुर तेज सिंह इंटर कॉलेज देवरी रोड ककरारी के प्रबंधक कुंवर राहुल सिंह सहित सभी अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक एवं टीम चैंपियनशिप की ट्राफी प्रदान कर विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के महासचिव निर्लेप सिंह ने सभी बेस्ट लिफ्टर खिलाड़ियों को कैश पुरस्कार 5000/ 3000/ ₹ 2000/ देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सभी अतिथियों का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
सत्येंद्रेश्वरी किरण एवं ब्लॉक पीटीआई एत्मादपुर श्रीमती शशि प्रभा, गौरव वशिष्ठ ज्वाइंट सेक्रेट्री आगरा डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स संघ ,
दुर्गेश कुमार दीपक कुमार राकेश यादव ज्वाइंट सेक्रेट्री आगरा जिला भारोत्तोलन संघ राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा सिंह अभिषेक शर्मा सभी का बैच लगाकर स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *