आगरा। मुजफ्फरनगर ने शामली को हराकर यूपी स्टेट जोन-ए जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता जीत ली। रविवार को खेले गए फाइनल में मुजफ्फरनगर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और शामली को एकतरफा मुकाबले में हराया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैचों में शामली ने बिजनौर को और मुजफ्फरनगर ने सहारनपुर को हरा फाइनल में प्रवेश किया था।
जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में आठ जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। रविवार को शाम के सत्र में दोनों पूल की टॉप-2 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में शामली ने बिजनौर को 31-28 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में मुजफ्फरनगर ने सहारनपुर को 24-18 से हरा फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मुजफ्फरनगर और शामली आमने-सामने थे। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच बढ़त बनाने को जोरदार टक्कर हुई। परंतु मुजफ्फरनगर ने एक बार मैच पर पकड़ बनाई तो फिर शामली के खिलाड़ी पस्त होते नजर आए। अंत में मुजफ्फरनगर ने शामली को 26-18 के अंतर से हरा विजेता ट्राफी जीती। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि राजस्थान ओलंपिक संघ के सचिव अरुण सारस्वत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद बंसल, मोहित बंसल, विशिष्ट अतिथि राजीव सोई, विजेन्द्र सिंह, एकता जैन, कल्पित अग्रवाल, शहजाद खान ने पुरस्कृत किया। आगरा के होनहार कबड्डी खिलाड़ी पंकज को कल्पित अग्रवाल ने स्पोर्ट्स शू देकर सम्मानित किया। धन्यवाद प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक पदमवीर सिंह ने दिया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनीष दिवाकर, राजेश शर्मा, ऋषि अवस्थी, परमजीत सिंह, राजीव वर्मा, मनोज कुशवाह, सचिन जोशी, नितिन गुप्ता, शाहिद अंसारी, विनोद भारद्वाज, अजय राजपूत आदि मौजूद रहे।