आगरा। दीपावली के उत्सव के बाद सड़कों और गलियों में फैले पटाखों के अवशेष, कागज़, राख और कचरे को साफ करने के लिए नगर निगम बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सुबह-सुबह ही टीमों को सक्रिय कर सफाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करें।
नगर आयुक्त ने बताया कि दीपावली के बाद शहर की सड़कों पर भारी मात्रा में कचरा और पटाखों का मलबा फैल जाता है, जिससे स्वच्छता प्रभावित होती है। इसको ध्यान में रखते हुए निगम ने सभी जोनवार विशेष टीमें गठित की हैं, जो सुबह से ही सड़कों, चौराहों, बाजारों और आवासीय इलाकों में सफाई कार्य करेंगी।
उन्होंने कहा कि “दीपावली खुशियों और प्रकाश का पर्व है, इसे स्वच्छता के साथ मनाना ही हमारी जिम्मेदारी है। सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी मार्ग या सार्वजनिक स्थल पर कचरा न रहे।”
अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार के अनुसार अभियान के तहत सड़क झाड़ू मशीनें, कूड़ा वाहन, और सफाई कर्मियों की अतिरिक्त शिफ्टें लगाई जा रही हैं। विशेष रूप से ताजगंज, कमला नगर, संजय प्लेस, एसएन रोड, राजा मंडी, बल्केश्वर, सिकंदरा और फतेहाबाद रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चारों जोन में अभियान के दौरान अधिकारियों की टीम सफाई व्यवस्था को परखने के लिए सक्रिय रहेंगे। नगर निगम का लक्ष्य है कि दीपावली के 48 घंटे के भीतर ही पूरा शहर पुनः साफ-सुथरा नज़र आए, ताकि आगरा की सुंदरता और स्वच्छता की छवि बनी रहे।
