आगरा, 2 फरवरी। जी-20 द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत होने वाली आगरा जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन
3/02/ से 04/02/2023 तक प्रातः 10:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार आगरा के जिम में किया जाएगा। *सभी खिलाड़ी कृपया समय का ध्यान रखें * तथा पुरस्कार वितरण 05/02/ 2023 को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम मैं ही होगा ।सभी खिलाड़ियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड या अपने गांव के प्रधान का लिखा हुआ (निवास का) लेटर लाना जरूरी है जिसमें आपके ब्लॉक का नाम लिखा हो। प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला*, बालक और बालिका वर्ग में होगी। यह जानकारी सचिव हरदीप सिंह हीरा ने दी। जो खिलाड़ी बॉडी वेट देने से वंचित रह गए हैं वह 03/02/2023 को सुबह 8:00 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारोत्तोलन प्रतियोगिता हेतु अपना बॉडी वेट दे सकते हैं ।