ईदगाह स्थित नगला छउआ में ‘स्वच्छ दिवाली’ का उत्सव, नगर आयुक्त ने बच्चों के संग मनाया स्वच्छता का पर्व

Press Release उत्तर प्रदेश

स्वच्छ दिवाली का अनोखा जश्न: नगर निगम अधिकारियों ने झुग्गी बस्ती में बच्चों संग जलाए दीप, बांटी खुशियां

 

आगरा। दीपावली के अवसर पर जहां पूरा शहर रोशनी में नहाया हुआ है, वहीं आगरा नगर निगम ने इस पर्व को एक अलग अंदाज में मनाते हुए “स्वच्छ दिवाली उत्सव” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगला छउआ झुग्गी बस्ती में बच्चों और परिवारों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल,अपर नगर शिशिर कुमार, सहायक नगरआयुक्त श्रद्धा पांडेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा, मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता,उपनगर आयुक्त डॉ सरिता सिंह,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहित नगर निगम टीम के तमाम अन्य अधिकारी और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मिष्ठान वितरण से हुआ। नगर आयुक्त ने कहा कि दिवाली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि स्वच्छता और सामुदायिक एकता का पर्व है। उन्होंने उपस्थित झुग्गीवासियों को स्वच्छता बनाए रखने और कचरा पृथक्करण की आदत अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम से पूर्व झुग्गी क्षेत्र के पार्क मे सफाई अभियान चलाया गया। बच्चों और युवाओं ने पार्क व मंदिर की दीवारों पर आकर्षक दीवार पेंटिंग की।
स्लम हाट में नगर निगम के फाइव आर सेंटर द्वारा कपड़े और खिलौनों का वितरण किया गया। रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से भोजन वितरण कर सभी के चेहरों पर मुस्कान लाई गई। झुग्गी बस्ती के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन कर वातावरण को उत्सव मय बना दिया।
नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब हम त्योहारों को भी पर्यावरण और स्वच्छता के साथ जोड़कर मनाएँ। नगर निगम का लक्ष्य है कि शहर के हर वर्ग को इस अभियान से जोड़ा जाए । कार्यक्रम के समापन पर पूरे क्षेत्र में दीपों की रौशनी के साथ स्वच्छता और सौहार्द का संदेश फैलाया गया। स्थानीय लोगों ने नगर निगम की इस पहल की भूरि भूरि  प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *