आगरा, 14 जनवरी। थाना सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे पर छह दिन पहले बेकाबू ट्रक की चपेट से मरे तीन लोगों में से एक के बैग में रखे करीब सवा लाख रुपये गायब करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से रुपये और तगादे की डायरी भी बरामद कर ली गई।
गौरतलब है कि बेकाबू ट्रक ने लगभग बीस वाहनों को रौंद दिया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बल्केश्वर निवासी खोवा व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता भी थे। उनकी मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके बैग से रुपये निकल गए थे। कोई उनके रुपयों को पुलिस को जमा कराने के नाम पर लेकर भाग गया। साथ में उनके तगादे की डायरी भी ले गया।
मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि धर्मेंद्र आगरा की खोवा मंडी से बाइक पर खोवा लेकर मथुरा जाते थे। शाम को तगादा कर वापस आते थे। उस दिन भी वो मंडी करने के बाद तगादा कर वापस आ रहे थे। शाम सवा छह बजे बेटी ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने बताया था कि वह फरह पर पहुंच गए हैं। एक घंटे में आ जाएंगे। घर वाले उनका इंतजार करने लगे। आठ बजे तक जब वह नहीं आए तो उनके मोबाइल पर फोन किया। फोन स्विच ऑफ था। नौ बजे तक वापस न आने पर घर वालों को चिंता हुई। वे उन्हें तलाशने के लिए निकले। उन्हें तलाशते हुए फरह तक गए। वहां पर पुलिस से पूछा कि यहां कोई एक्सीडेंट तो नहीं हुआ। फरह पुलिस ने बताया कि आगरा में एक टैंकर ने कई लोगों को रौंद दिया है।
इस पर वे आगरा की तरफ भागे। थाने पर आकर देखा तो धर्मेंद्र की बाइक पूरी तरह से टूटी पड़ी थी। पुलिस से बाइक के बारे में पूछताछ की तो बताया कि घायलावस्था में धर्मेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा है। वे एसएन पहुंचे। वहां जाकर पता जला कि धर्मेंद्र की मौत हो गई है।
मृतक के भाई ने बताया कि धर्मेंद्र हर दिन करीब एक से डेढ़ लाख रुपये का तगादा करके लाते थे। उस दिन भी उनके बैग में करीब सवा लाख रुपये थे। उन्होंने पुलिस से बैग के बारे में पूछा था, लेकिन किसी ने कोई जानकारी होने से मना कर दिया। इसके अलावा एक डायरी थी, जिसमें तगादे के रुपये लिखे थे।