हर घर जल योजना की निर्माणाधीन जल परियोजना का मंत्री ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)।  राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग, उ0प्र0 रामकेश निषाद  ने विकास खण्ड कासगंज के ग्राम मनौटा पहुंच कर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की निर्माणाधीन जल परियोजना का मौके पर निरीक्षण किया।कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार गांव के प्रत्येक व्यक्ति को इस पेयजल परियोजना का भरपूर लाभ मिलना चाहिये। अधिशाषी अभियंता जल निगम देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम मनौटा में 150 किलो लीटर क्षमता का वाटर टैंक बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 12 मीटर है।   परियोजना के पूर्ण होने पर 451 घरों को हर घर जल योजना के तहत वाटर कनेक्शन दिये जायेंगे। इस परियोजना की बाउण्ड्रीवाल तैयार हो चुकी है। शासन द्वारा 100 दिन के दिये लक्ष्य के अनुसार यह परियोजना निर्धारित समय में चालू कर दी जायेगी।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव  उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री ने सोरों स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण करते हुये कहा कि जनपद की समस्त गोशालाओं में रखे गये पशुओं एवं निराश्रित गोवंशों के लिये चारा, भूसा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। हरे चारे के लिये समुचित व्यवस्था बनाये रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में स्थित गोशालाओं में भूसा, चारे के लिये पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाये। पशु पालन की जमीनों पर पशुओं के लिये हरा चारा उगाया जाये। बीमारी से बचाने के लिये पशुओं का समय से टीकाकरण किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एकेश्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीपीआरओ, उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *