आगरा।मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में सिटी कान्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि दीपक जी को पुष्प देकर स्वागत किया। । इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारियों उषा ,नीलम, रवि, जनार्दन ,गजराज एवं अमित जी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यापिका डॉली सिंह, वसुंधरा एवं उन्नति ने छात्र एवं छात्राओं के द्वारा मजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। डायरेक्टर रेखा गुप्ता द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए । सभी बच्चों को स्कूल के सभी कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए।