आगरा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में श्रीमती अनीता अग्रवाल, सदस्य द्वारा जनपद आगरा में जनसुनवाई के सम्बन्ध में पत्र प्राप्त हुआ है। श्रीमती अनीता अग्रवाल 21.11.2022 को समय 10.30 बजे राजकीय गेस्ट हाउस/सर्किट हाउस में आगमन करेंगी तथा जनपद में जिला अस्पताल के पीकू वार्ड, एन0आर0सी0 केन्द्र प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण एवं कोविड-19 से प्रभावित बच्चे एवं एकल परिवारों के आवास पर संवाद के साथ ही बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं सम्बन्धी विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में दिनांक 22.11.2022 को समय 3.00 बजे करेंगी। उन्होंने सभी समबन्धित अधिकारीयों से कार्यक्रम में समय पूर्ण तैयारी रखने व सूचनाओं के साथ स्वयं उपस्थित रहने का आग्रह किया है।