आगरा।सिख धर्म के पांचवें गुरु साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी दिन अमृतवेला परिवार लेडीज विंग की ओर से गुरुद्वारा विजयनगर में बड़ी श्रद्धा व भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु घर के कीर्तनीय वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर वाणी से सभी का मन मोह लिया ।उन्होंने शब्द “जपयो जिन अरजन देव गुरु, फिर संकट जोन गरभ ना आयो” का गायन किया । उन्होंने “कोई आन मिलावे मेरा प्रीतम प्यारा हों तिस पह आप वेचाई”शब्द का गायन किया जिसे समूह संगत ने बहुत सराहा । उन्होंने कहा गुरु अर्जन देव जी की वाणी भवसागर से पार करने वाला एक जहाज है जो भी वाणी रूपी जहाज पर सवार हो जाएगा वह इस भवसागर से पार हो जाएगा। सुखमनी साहिब की वाणी के रचयिता गुरू अर्जन देव जी को कोटि- कोटि नमन है ।कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु के अटूट लंगर का वितरण हुआ। जिसे सभी धर्म प्रेमियों ने बैठकर ग्रहण किया ।स्त्री विंग की ओर से समूह संगत का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर शांता वयानी,भावना नोतनानी,कंचन, वैशाली,रेनू, कृतिका देवी,सोनिया भोजवानी,कांता, अनिता,मनीषा डंग,गुरमीत सिंह सेठी, गुरमुख वयानी, सिमर गुलाटी, बबलू भैया ,बाबू वयानी , युवराज सिंह आदि उपस्थित थे।