आगरा । डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गणेश्वर भवन, विजय नगर कॉलोनी, आगरा में हुआ। इसका आयोजन स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस में आगरा कराटे स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक देवजीत घोष के 2 छात्रों ने जूनियर व सीनियर वर्ग में 2 स्वर्ण पदक जीते। इन दोनों खिलाड़ियों का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता का उदघाटन डॉक्टर अखिलेश सक्सेना ने किया तथा विजेता खिलाड़ियों को डा. जयदीप शर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजेश कुलश्रेष्ठ ,मोहित वर्मा उपस्थित रहें। निर्णायक की भूमिका में शिहान माइकल ली, शिहान निर्मल गोस्वामी, सेंसई शरद कुमार, आर. के. सिंह, राखी कपूर, आकाश शुक्ला रहे।