आगरा, 10 जून। जॉन मिल्टन स्कूल ग्राउंड पर खेली जा रही john मिल्टन किड्स प्रीमियर लीग में आज खेले गए मुकाबले में शारदा shark के कप्तान कबीर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 overs के मैच में शारदा shark ने 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए मीनेश ने 30 run S verma 20 भास्कर राजपूत ने 24 रनों का योगदान दिया। IMA 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए manya ने दो विकेट, अनुष्का ने 2 और आलोक ने दो विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आई एम ए की टीम ने 19.2 ओवरों में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया टीम के लिए manya दीक्षित ने 30 अभिनव ने 30 और भास्कर राजपूत ने 20 दोनों का योगदान दिया ।शारदा shark की ओर से गेंदबाजी करते हुए कबीर ने दो विकेट आराध्या ने दो wicket प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए मान्या दीक्षित को player of the match और भास्कर राजपूत को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच के दौरान राजेश शर्मा , शकील खान, राहुल सक्सेना, सचिन जोशी ,राजीव कुमार और विनोद भारद्वाज उपस्थित रहे ।
