मन की बात: जन-जन की बात: सांसद नवीन जैन ने कैलाश मंडल कार्यकर्ताओं संग सुना PM मोदी का प्रेरणादायक संबोधन

स्थानीय समाचार

आगरा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण का सामूहिक श्रवण आयोजन रविवार को भाजपा कैलाश मंडल के बूथ संख्या 7, सिकन्दरा केके नगर स्थित कृष्णा कोचिंग सेंटर पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन ने भाजपा कैलाश मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायी संबोधन ध्यानपूर्वक सुना।

सांसद नवीन जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री के विचार सदैव प्रेरणादायी और मार्गदर्शक रहे हैं। उनके संदेश समाज और राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान करते हैं। ‘मन की बात’ केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह देशवासियों के मन को जोड़ने और जन-जन में नई चेतना जगाने का अतुलनीय अभियान है।”

उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री बड़ी सरलता से जिस तरह आम जन की प्रेरक कहानियों को पूरे देश के सामने रखते हैं, वह हर भारतीय को राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी साकार होगा जब हम सभी ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाएंगे। इसी से भारत वैश्विक मंच पर सशक्त नेतृत्व की भूमिका निभाएगा।”

सांसद नवीन जैन ने यह भी बताया कि मोदी जी ने अपने संबोधन में एकता, स्थिरता और सांस्कृतिक गौरव पर भी विशेष जोर दिया। मोदी जी ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का चलन जिस तेजी से बढ़ रहा है और त्योहारों के दौरान जिस तरह से उनकी खरीद हो रही है, वह देश के लिए शुभ संकेत है। इसके अलावा, मोदी जी ने स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा देने वाली पहलें जैसे ‘गारबेज कैफे’ और जल निकायों का कायाकल्प करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

मोदी जी ने भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने की अपील की और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका का महत्व समझाया।

अंत में, मोदी जी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान और वृक्षारोपण के महत्व पर भी जोर दिया, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद आवश्यक है।

सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा पिंटू, मंडल महामंत्री सौरभ चौधरी, पार्षद वेद प्रकाश गोस्वामी, महिपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रिंस जैसवाल, सौरभ उपाध्याय, सौरभ पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता गण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *