उत्तर प्रदेश को उत्तम व सर्वोत्तम प्रदेश बनायेंः बेबीरानी मौर्य

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा , 24 जनवरी। कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ.प्र. श्रीमती बेबीरानी मौर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को उ0प्र0 स्थापना दिवस के अवसर पर सूरसदन प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत शपथ/हस्ताक्षर अभियान के बोर्ड पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। स्वयं सहायता समूह, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, बाल विकास परियोजना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उद्यान एवं खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, महिला कल्याण विभाग, यूपीनीडा, पंचायतराज विभाग तथा इत्यादि विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना की। जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश बन्दना के साथ-साथ आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक, नृत्य नाटिकाओं एवं समृद्धशाली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।
24 जनवरी सन् 1950 को उ0प्र0 की स्थापना हुई थी। जबसे आज तक बहुत सारी सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी सरकार द्वारा उ0प्र0 स्थापना दिवस नहीं मनाया गया।  मुख्यमंत्री योगी की सरकार का यह बढ़ा सराहनीय कदम रहा कि 2018 में प्रथम स्थापना दिवस के रूप में शुभारम्भ किया गया। इसी के परिप्रेक्ष में आज हम उ0प्र0 स्थापना दिवस मना रहें हैं, हमारा उ0प्र0 दुनियां के बहुत से देशों की आबादी के तुलनात्मक बढ़ा है और उ0प्र0 में ही भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान बुद्ध एवं बहुत सारे ऋषि मुनियों के रूप में अवतार हुआ है, इसी उ0प्र0 ने जंगे आजादी में देश आजाद कराने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इसी उ0प्र0 में सबसे अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहें हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से अब तक सबसे अत्यधिक प्रधानमंत्री व सर्वोच्च नेता उ0प्र0 से ही रहे हैं। आओ हम सब मिलकर ऐसे उ0प्र0 को उत्तम व सर्वोत्तम प्रदेश बनायें।  आज “राष्ट्रीय बालिका दिवस“ भी है इस अवसर पर मैं बालिका व महिला सशक्तीकरण हेतु समस्त जन समुदाय से आग्रह करती हूं कि बेटियों को पढ़ायें व उनके अन्दर जो कला है, उसको आगे बढ़ने दें और देखें की बेटियां कैसे उड़कर आसमान छूने का कार्य करती हैं, इससे आपका व आपके परिवार का एवं देश-प्रदेश का नाम रोशन होगा। जैसे गाड़ी के दो पहिये होते हैं, दोनो पहिये से गाड़ी चलती है, ऐसे ही बेटियां भी गाड़ी के पहिये के समान हैं, जिससे सम्पूर्ण परिवार चलता है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सराहनीय प्रयास से महिला सशक्तीकरण हेतु मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, रानी लक्ष्मी बाई योजना, पति के मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, दहेज उत्पीड़न में कानूनी सहायता योजना, स्वयं सहायता समूह इत्यादि योजनायें शासन द्वारा संचालित की जा रही हैं।
उ0प्र0 के स्थापना दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों, किसानों, मेधावी छात्रों, श्रमिकों, आं0बा0 कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह आदि प्रतिभाशालियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा 10वीं व 12वीं की 17 छात्राओं को 05-05 हजार रू. के चेक व श्रमिकों की बेटी की शादी हेतु रू. 10-10 हजार के चेक, कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टरों की चाभियां तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रू. एक करोड़ 08 लाख का चेक इत्यादि विभागों द्वारा लगभग 200 प्रतिभाशालियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, विधायकगण  छोटेलाल वर्मा,पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा0 जी0एस0 धर्मेंश, महिला आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन तथा ब्लाक प्रमुख खन्दौली आशीष शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *