एयरपोर्ट के अन्दर तथा 20 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायें

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा ,24 जनवरी।मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु बैठक हुई। उन्होंने चल रहे विकास कार्य, मरम्मत, सौन्दर्यीकरण कार्य की जानकारी प्राप्त की। अब तक पूर्ण हो चुके कार्यों का प्रोजेक्टर द्वारा प्रजेंटेंशन दिया गया। जिसे देखने के उपरान्त तीन स्थानों पर एयरपोर्ट के अन्दर तथा लगभग 20 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायें। अनुमति उपरान्त लाल किले में लाईटिंग शो एवं सेंट जॉन्स कालेज, सिकन्दरा, एत्माद्दौला, मॉल रोड कैंट एरिया एवं होटलों, यमुना ब्रिज में भी फसाड व थीम बेस लाईटिंग भी कराने के निर्देश दिए।
पुस्तक मेला, एक जनपद-एक उत्पाद की अधिक से अधिक प्रदर्शनी भी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही यमुना नदी के किनारे, ताजमहल के आस-पास, शहर में, युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर नियमित साफ-सफाई कराने को निर्देशित किया। साथ ही नगर-निगम को निर्देशित किया कि जगह-जगह शौचालय की व्यवस्था की जाये। मण्डलायुक्त ने भ्रमण मार्ग पर जगह-जगह झण्डे, पेड़ों की छटाई, पेंटिंग व चित्रकारी, महात्मा बुद्ध की मूर्ति की स्थापना, धर्म स्थलों की रंगाई-पुताई, प्राइवेट मकानों व सरकारी कार्यालयों व आवासों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई एवं मरम्मत कार्य तथा सौन्दर्यीकरण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।  ताज व्यू व शाहजहां गार्डन में साइड स्लोब, रंगोली, हॉर्टीकल्चर द्वारा व्यूटीफिकेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया और ताजमहल व ताजमहल के आस-पास कुत्तों व बन्दरों को शीघ्र पकड़ने हेतु नगर-निगम को निर्देशित किया। शेष बचे कार्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0)  हिमांशु गौतम, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, उप निदेशक उद्यान  कौशल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *