आगरा।आज लोहार गली स्पोर्टस क्लब का वार्षिक क्रिकेट मैच कॉसमॉस ग्राउंड मे खेला गया। मैच का उद्घाटन व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी और राम कुमार गोयल ने किया ।मैच अमित इलेविन और अनुराग इलेविनके बीच हुआ। टासअमित इलेवन ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया ।अनुराग इलेविन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 139 रन बनाये । जवाब में अमित इलेविन की टीम 120 रन पर आल आउट हो गयी। अनुराग इलेविन ने 19 रन से मैच जीता ।मैन ऑफ़ दा मैच अनुज गर्ग रहे ।मैच में गिर्राज अग्रवाल ,मेघराज दियालानी,दीपक शर्मा ,किशोर बुधरानी ,रोहित अयलानी ,राकेशअग्रवाल ,राजू अग्रवाल ,अंकुर यादव उपस्थित रहे।