सिंधी सेंट्रल पंचायत की वार्षिक बैठक की सराहना, बाजार कमेटियों और मोहल्ला पंचायतों को सम्मान
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत की वार्षिक बैठक में झूलेलाल जयंती के आयोजन में सहयोग करने वाले बाजार कमेटियों के प्रतिनिधियों, मोहल्ला पंचायतों के सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही बैठक में अगले कार्यक्रमों के लिए रणनीति भी तैयार की गई। कमला नगर स्थित सिंधु भवन में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई वार्षिक बैठक में जय झूलेलाल मेला कमेटी के द्वारा आयोजित वरूणावतार भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा व सिंधी दिवस के कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले समाजसेवियों व मोहल्ला पंचायतों के पदाधिकारीगणों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि आगामी वर्ष में झूलेलाल जयंती के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह सेंट्रल पंचायत के अंतर्गत ही आयोजित किए जाएंगे जिससे सहयोग करने वाले समाजसेवियों को एक ही संस्था को सहयोग करना पड़े। इस अवसर पर महानगर में एक ही विशाल शोभायात्रा व एक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें अनुभवी समाजसेवियों को संयोजक की जिम्मेदारी दी जाएगी। मोहल्ला पंचायतें अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ने प्रस्ताव रखा कि महानगर के विस्तार को ध्यान में रखकर एक उपाध्यक्ष व कुछ मंत्रीगण और बढ़ाए जांए जिसे सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश सोनी,घनश्याम दास देवनानी,रोचीराम नागरानी, नंदलाल आयलानी, परमानंद आतवानी, राज कोठारी,जयराम दास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, हेमंत भोजवानी,राज कुमार गुरनानी,जय प्रकाश केशवानी,अशोक कोडवानी, दौलतराम खूबानी, भजन लाल प्रधान, सुशील नोतनानी, , किशोर बुधरानी, सूर्य प्रकाश,श्याम भोजवानी, जगदीश डोडानी,जय अशोक पारवानी, लक्ष्मण दास गोकलानी, नरेन्द्र पुरसनानी, रोहित अयलानी, अमृत मखीजा, संजय हिंगोरानी, जेपी धमार्नी,कमल छाबरिया,लाल चंद मोटवानी, दीपक आतवानी आदि मौजूद रहे।