जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पटियाली में सुनीं फरियादियों की समस्यायें
तहसील पटियाली में 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 10 निस्तारित। जिलाधिकारी ने 12 किसानों को निःशुल्क वितरित किये तोरिया बीज के मिनी किट।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या, शिकायतों को गंभीरता से सुना और इनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फरियादियों को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने के लिये उनकी समस्याओं, शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जायें। पैमायश कराकर चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर खाली करायें। अवैध कब्जा न हटे तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें।
जिलाधिकारी ने महिला दिव्यांगजन को देखते ही स्वयं उसके पास आकर समस्या सुनी तथा उसे शीघ्रता से पेंशन और ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अधिक धनराशि के विद्युत बिल आने की शिकायतों पर जिलाधिकारी अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि इन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर निस्तारित किया जाये। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनें तथा प्रभावीढंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। फरियादियों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 12 किसानों को दो-दो किलो तोरिया बीज के निःशुल्क मिनी किट वितरित किये। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि इस उन्नतशील बीज के 600 निःशुल्क पैकेट नेशनल सीड कारपोरेशन से जनपद में प्राप्त हुये हैं। राजकीय गोदामों से किसान इन्हंे निःशुल्क ले सकते हैं। इनकी फसल की जीओ टैगिंग की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पटियाली में 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 10 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस अवसर पर अवैध कब्जा हटवाने, विधवा, वृद्वावस्था पेंशन न मिलने, पैमायश कराने, विद्युत प्रकरण, आपसी विवाद, बंटवारा, उत्पीड़न, खेत व मकान पर जबरन कब्जा, आवास आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, सीएमओ, डीएफओ, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, एसडीएम पटियाली, सीओ, बीएसए, डीएसओ, सीवीओ, जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, एलडीएम, अधिशाषी अभियंता विद्युत, मत्स्य, ग्रामोद्योग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।