कार्य स्थल पर प्रॉपर बेरीकेडिंग करने व सफाई व्यवस्था के निर्देश
फतेहाबाद रोड पर काम पूरा होने के बाद भी सीएनडी वेस्ट देख नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और जल निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों पर प्रॉपर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शाहजहां गार्डन के पास और टीडीआई मॉल के आसपास चल रहे नमामि गंगे परियोजना के कार्यों को देखा। वहीं, फतेहाबाद रोड पर काम पूरा हो जाने के बाद भी सीएनडी वेस्ट न हटाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल वेस्ट हटाने के निर्देश जल निगम अधिकारियों को दिए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां-जहां इस परियोजना के अंतर्गत कार्य चल रहा है, वहां की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर सफाई कराई जाए। साथ ही फतेहाबाद रोड से खेरिया मोड़ तक डिवाइडर और फुटपाथ की धुलाई, सफाई तथा पौधों की नियमित छंटाई कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान रोड पर कुछ स्थानों पर मिले गड्ढे भरने के लिए नगर आयुक्त ने पैंच का कार्य करने के भी निर्देश दिए ।
नगर आयुक्त ने आरती स्थल, यमुना किनारा और शिल्पग्राम का भी भ्रमण किया और वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शहर की छवि और स्वच्छता दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाए।निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, क्षेत्रीय जेडएसओ, अभियंता और जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
