आगरा। माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में हुई। जिसमें अंडर-14 बालिका वर्ग में आगरा ने फिरोजाबाद को 19-4 से पराजित कर मंडलीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 के फाइनल में आगरा ने मेजबान मथुरा की टीम को 30-12 से हराकर विजेता ट्राफी जीत ली। इस अवसर पर मंडलीय सचिव अशोक बघेल, पंकज कुमार, रवि प्रकाश, गोविंद, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इस बीच जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की जूडो प्रतियोगिता बालक वर्ग अंडर-14, 17 और 19 के खिलाड़ियों का वजन 6 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे से महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज धूलियागंज में होगा। जबकि प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को प्रातः नौ बजे से विद्यालय प्रांगण में होगी। विस्तृत जानकारी के लिए क्रीड़ा प्रभारी पंकज कुमार से 9897695818 पर संपर्क कर सकते हैं।