आगरा।यूनिवर्सल ताइक्वांडो एकेडेमी, कालिंदी विहार, के इंडोर हाल में अंतरराष्ट्रीय ताइवान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा का अभिवावकों एवं सिखलाड़ियों द्वारा साफा/पगड़ी, मालाएं पहनाकर, बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । सम्मानित करने वाले अभिवावकों में हन्सराज सिंह,सुमन सिंह, नवीन कुमार, वी. आर. भोसले, पूनम मिश्रा, शिवानी मिश्रा,राखी, संजीत सिंह, अंकुर सिंह तोमर, पूजा शर्मा,सचिन गर्ग ,वैभव मिश्रा, सुनीता सिसोदिया, चमन किशोर,दुर्गेश कुमारी वैभव मिश्रा आदि हैं।शिवम कुमार गुप्ता,अंकुर, ऐश्वर्या प्रभा, कीर्ति अग्रवाल, आस्था सिकरवार, रितिका, तासवी जुरेल, परी पचोरी, भावया गोस्वामी, चैतंय राज, शुभ धनगर, एश्वर्य प्रताप, लक्ष्य, हिमान्शु, रिषी ठकराल, मयंक, अनंत, कंजू,पुलकित राज, अर्यन, मानव, आरू,प्रदीप गौड़, सुदथेन देवनाथ व स्वाती शुक्ला आदि खिलाड़ियों ने स्वागत क्रिया ।उल्लेखनीय है कि फ़ोर डॉन ब्लैक बेल्ट धारक पंकज शर्मा ने वर्ल्ड ताइक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय कोच की परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरी कर अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक की योग्यता हासिल की है। इस अवसर पर सीईओ संगीता शर्मा भी उपस्थित थीं।