आगरा।आज जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद की तहसील खेरागढ़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मण्डलायुक्त अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गये।
समाधान दिवस में पुलिस व राजस्व तथा विद्युत विभाग से सम्बन्धित कुल-110 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 17 मौके पर ही निस्तारित की गईं। मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायत में निर्देश दिये कि विद्युत बिल में तकनीकि त्रुटि नहीं होनी चाहिए, भविष्य में इस प्रकार की शिकायत आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता द्वारा जो भी शिकायत प्राप्त हो, समस्त सम्बन्धित अधिकारी उसका प्राथमिकता से संज्ञान लेकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयावधि में करायेंगे। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, उप जिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।