होली के नाम पर मेरी चेन छीन ली और पेशाब पिलाई, लखनऊ पुलिस पर वकील ने लगाया बड़ा आरोप

Crime





लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस के द्वारा वकील के साथ अभद्रता का आरोप लगा है। वकील किसी साथी वकील की पैरवी के लिए पहुंचा था, जहां उसके साथ गाली-गलौज की गई और उसकी सोने की चैन छीन ली गई। पीड़ित वकील ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उसे जबरन पेशाब पिलाई। मामला विभूति खंड थाने का हैं. जिसके बाद वकील बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर ट्रैफिक जाम कर दिया।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित वकील सौरभ वर्मा का आरोप हैं कि शुक्रवार को वो होली मनाने के बाद घर पर बैठा था तभी उनके दोस्त वकील अमित गुप्ता का फोन आया। उन्होंने बताया कि वो एक मामले की पैरवी के लिए विभूति खंड पुलिस थाने आए हैं, जहां पुलिसवालों के द्वारा उनके साथ अभद्रता की जा रही है। इसके बाद सौरभ एक और साथी वकील राहुल पांडे के साथ थाने पहुंच गए।

सौरभ ने बताया कि जब वो थाने पहुंचे तो वहां कई पुलिस वाले बैठे थे, जिनमें से कुछ ने वर्दी पहनी थी और कुछ बिना वर्दी के थे। इन पुलिसकर्मियों ने उन दोनों के साथ भी बदसलूकी और अभद्रता करनी शुरू कर दी। जब उन्होंने बताया कि वो वकील है तो उनके साथ और गाली गलौज की गई। पुलिस वालों ने होली के नाम पर उनके गले में पहनी सोने की चैन भी छीन ली. और मुंह पर पेशाब कर दिया।.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में वकील पुलिस थाने पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। वकीलों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चौराहे को जाम कर दिया, जिसकी वजह से वहां लंबा जाम लग गया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए, जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया।

वकील सौरभ वर्मा की शिकायत पर 9 पुलिसकर्मियों पर नामज़द और कुछ अज्ञात पुलिसवालों पर विभूतिखंड थाने में ही मुकदमा दर्ज किया गया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *