‘इतनी गोली मारुंगी कि घर वाले भी पहचानने से मना कर देंगे’…यूपी के हरदोई में पेट्रोल पंप पर रिवॉल्वर तान युवती ने दी सेल्समैन को धमकी

Crime





यूपी के हरदोई जिले में बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक सीएनजी पंप पर विवाद के दौरान एक युवती ने सीएनजी पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मच गया है। घटना बिलग्राम कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर सांडी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप की है।

जानकारी के अनुसार, शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएनजी (CNG) भरवाने पहुंचे थे। पंप कर्मी रजनीश कुमार ने सुरक्षा नियमों के तहत उन्हें गाड़ी से उतरने के लिए कहा, जिससे परिवार नाराज़ हो गया और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एहसान खान की बेटी ने कार से रिवॉल्वर निकाल ली और कर्मचारी के सीने पर सटा दी। वायरल वीडियो में युवती को यह कहते सुना जा सकता है, इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं होगी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पंप कर्मचारी रजनीश कुमार की शिकायत पर एहसान खान, उनकी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पंप कर्मचारी द्वारा दिए गए निर्देश सुरक्षा नियमों के अनुसार थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना ने सीएनजी पंप की सुरक्षा और आम नागरिकों में हथियारों की खुलेआम नुमाइश को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *