एटा(आगरा)।एसडीएम अलीगंज ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके दौरान पुलिस ने खनन कर रहे 13 ट्रैक्टर ट्राली पकड़े। जिनमें से 6 ट्रैक्टरों से सीज कर दिया गया। अचानक चले चेकिंग अभियान को देख चालकों में खलबली मची रही। कुछ लोग कार्रवाई से बचने के लिए इधर उधर के रास्तों से वाहन लेकर गुजते दिखे।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर उप जिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके दौरान पुलिस टीम ने मिट्टी और बालू का खनन करके ले जाने वाले 13 ट्रैक्टर ट्राली पकड़े। जिनमें 7 मिट्टी और 6 बालू से भरे शामिल हैं। उप जिलाधिकारी द्वारा 6 खाली ट्रैक्टरों का चालान किया गया। जबकि मिट्टी से भरे मिले 7 ट्रैक्टर सीज कर दिए गए।
चुनावी रंजिश में मारी थी युवक को गोली
एटा(आगरा)।कोतवाली जलेसर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर मंडी में जिन दो पक्षों के बीच गुरुवार देर रात मारपीट और फायरिंग की घटना हुई उसके पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है। प्रधानी के चुनाव के दौरान ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।गांव सिकंदरपुर निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र चेतन गांव पटना से क्रिकेट मैच देखकर लौटा था। रास्ते में दूसरे पक्ष के कौशल, जगदीश आदि लोग मिल गए और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चेतन ने जब भागने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी। बताया गया है कि प्रधानी के चुनाव के दौरान ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी तथा फायरिंग भी हुई। तभी से उनमें तनातनी चल रही थी। जलेसर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। प्रधानी के चुनाव के दौरान ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।
ठंडी सड़क पीआरडी जवान का सिर फोड़ा
एटा(आगरा)।कोतवाली नगर क्षेत्र में ठंडी सड़क पर यातायात व्यवस्था में लगे पीआरडी जवान का आटो चालक ने डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित चालक मौके से आटो लेकर भाग गया। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर निवासी पीआरडी में तैनात सतीश कुमार व उसके साथी राजकिशोर की सीवर लाइन खुदने के कारण यातायात व्यवस्था देखने के लिए ठंडी सड़क तिराहे पर ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार दोपहर आटो चालक से सतीश कुमार की नोंकझोंक हो गई। आरोप है कि कुछ देर बाद आटो चालक मौके पर पहुंचा और उसने डंडा मारकर सतीश कुमार का सिर फोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही यातायात प्रभारी बचान सिंह शाक्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। पीआरडी जवान पर किए गए हमले की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दे दी गई है। यातायात प्रभारी ने बताया कि आरोपित आटो चालक की तलाश की जा रही है।
फर्रुखाबाद के अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
एटा(आगरा)।अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में फर्रुखाबाद जनपद के अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तेजा निवासी 53 वर्षीय प्रदीप कुमार अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमरौली रतनपुर में सड़क किनारे अचेत हालत में पड़े मिले। जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्हें अलीगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। फर्रुखाबाद के अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। सूचना मिलते ही स्वजन भी आ गए। उनका कहना था कि प्रदीप कुमार घर से बहन के पास अलीगंज जाने की कहकर आए थे। अलीगंज के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि अधेड़ की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
डीसीएम की टक्कर से राहगीर की मौत, पिता-पुत्री घायल
एटा(आगरा)। कोतवाली क्षेत्र में डीसीएम की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। हादसे में पिता-पुत्री घायल हो गए। गंभीर हालत में बालिका को मेडिकल कालेज से आगरा रेफर कर दिया गया।गुरुवार रात 12 बजे कस्बा के मुहल्ला काजी निवासी 50 वर्षीय राकेश कुमार डांक बंगला के निकट लगे मेला से पैदल घर आ रहे थे। मेला से ही बर्फ की हथठेला लेकर मुहल्ला सुदर्शनदास निवासी विमल, उसकी 10 वर्षीय बेटी नन्हीं भी घर लौट रहे थे। जैसे ही पिता-पुत्री व राकेश पशु चिकित्सालय के समीप पहुंचे कि तभी डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल राकेश, विमल, उसकी बेटी नन्हीं को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवा दिया, जहां डाक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रवेंद्र कुमार ने बताया कि उसका भाई जूते पर पालिस का काम करता था। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि दुर्घटना की रिपोर्ट अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
विद्युत पोल से टकराया ट्रैक्टर, किशोर की मौत
एटा(आगरा)। सकीट थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर के विद्युत पोल से टकराने से किशोर की मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने चालक पर घर से बुलाकर ले जाने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला हादसे का मान रही है।शुक्रवार सुबह ग्राम नगला टिकुरिया के निकट नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर विद्युत पोल से टकरा गया। इस हादसे में ग्राम मुबारिकपुर निबरुआ निवासी सत्यभान सिंह के 14 वर्षीय पुत्र ललित कुमार की मौत हो गई, जबकि चालक गांव का ही राहुल बाल-बाल बच गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के स्वजन ने ट्रैक्टर चालक राहुल पर ललित को खाद लेने के बहाने घर से बुलाकर ले जाने और हत्या कर घटना को हादसे का रूप देने का आरोप लगाया है।इधर पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे ललित के शव का अंतिम संस्कार फौजी भाई प्रवीन कुमार के आने के इंतजार में रोक दिया गया है। सकीट के इंस्पेक्टर संजीव चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना विनोद कुमार द्वारा पुलिस को दी गई थी। प्रथम दृष्टया ललित की मौत हादसे में हुई है। हत्या के संबंध में मृतक के पिता व अन्य किसी स्वजन की ओर से शुक्रवार शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है तो मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।