कासगंज के गांव में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज।  गंगा पार तराई क्षेत्र के गांव गठोरा के खेतों में खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। जिन किसानों की गेहूं की फसल जली है उनमें सुखबीर ,राजीव, जयबीर,पुत्रगण शिबपाल निवासी गटोरा की 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई वहीं रामबाबू पुत्र बिलाल की 8 बीघा फसल जलकर राख हो गई राजेंद्र पुत्र रामेश्वर निवासी बकवास की 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई बतायी है। इनके अलावा कुछ और किसान हैं, जिनकी फसल जलकर राख हो गयी है। यह सभी किसान निवासी गण बरी बगवास के बताए जा रहे हैं

किसान की सदमे से मौतः पटियाली, तहसील के ग्राम म्यूनी निवासी 60 वर्षीय किसान पंछी कश्यप पुत्र लक्ष्मन की शनिवार देर रात अचनाक मौत हो गई।
मृतक के भाई नन्द किशोर का आरोप है चकबंदी अधिकारी ने साठ हजार रुपया ले लिये ।गत 22 अप्रैल को ज़िलाधाकारी से शिकायत की।
कि खेतों में चकबंदी की नाप को लेकर चकबंदी अधिकारियों के दुर्व्यवहार के कारण सदमे से भाई पनची की मौत हो गई। तहसीलदार राजीव निगम का कहना है मृतक ने चकबंदी अधिकारियों के विरुद्ध किसी प्रकार का लिखित प्रमाण/ सुसाइडनोट व अन्य सबूत नहीं छोड़े हैं।
वहीं चकबन्दी एसीओ राजीवीर सिंह का कहना है कि पंछी पुत्र लक्ष्मन नाम के किसी व्यक्ति का कोई प्रार्थना पत्र व किसी प्रकार की कार्यवाही अभिलेख हमारे यहां नहीं हैं। इसकी मौत से चकबन्दी अधिकारी व कर्मचारी का कोई लेना देना नहीं हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *