
आयोजन की भव्यता एवं व्यवस्था प्रशंसनीय – मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र वत्स
आगरा, 1 नवंबर। आज एकलव्य स्टेडियम में 69वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह वत्स एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ. मुकेश चंद्र अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर गोपीचंद शिवहरे कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, नगर निगम कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, चंद्र बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फरह की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया । जिस पर सभी ने एक स्वर से कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह वत्स ने कहा कि खेलों में अनुशासन एवं एकाग्रता महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कविता के माध्यम से उपस्थित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही उन्होंने शानदार आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम एवं खेलों की भव्यता देखते हुए मेरा यहां आना सार्थक हुआ । इस कार्यक्रम की भव्यता एवं अनुशासन देखकर बेहद प्रसन्नता के साथ सुखद अनुभूति हुई। प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिता के स्वागत उद्बोधन में बोलते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष आगरा मंडल को हैंडबॉल एवं जिमनास्टिक दो प्रतियोगिताओं का राज्य स्तरीय आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें अंडर -14, अंडर -17, एवं अंडर -19 बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह हम सभी के लिए सम्मान का पल है क्योंकि हमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों का आतिथ्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रदेश स्तर के खेल प्रतियोगिता में आगरा मंडल की उपलब्धियां को विस्तार से बताते हुए खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को बधाई दी ।
कार्यक्रम में अतिथि द्वारा हैंडबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए पूरे मैच का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने खेलों के अग्रतर स्तर में सुधार हेतु खेलो इंडिया कार्यक्रम की प्रशंसा की । धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. एस के सिंह ने अतिथियों प्रतिभागियों एवं आयोजन में लगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल से संवाददाता हितेश सिंह, समाज सेवी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका विश्व प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ अनिल वशिष्ठ, आराधना सिंह, नीलम चतुर्वेदी, अंजना चौहान, अतुल जैन, मालती वर्मा, चतुर सिंह, सोमदेव सारस्वत, ममता शर्मा, राखी गुप्ता, अगम सत्संगी, किरन लता, रागिनी शर्मा, सीमा शर्मा, शालिनी बंसल, सुशील जैन, सत्य प्रकाश यादव, उदय भान सिंह, बहोरन लाल, संदीप परिहार, केशव , मि विक्टर, आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ प्रिया मिश्रा, डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज वार्ष्णेय, एवं रीनेश मित्तल ने किया।
प्रतियोगिता 01 से 04 नवम्बर तक चार दिन चलेगी 04 नवम्बर को कार्यक्रम का समापन कमिश्नर आगरा मंडल शैलेन्द्र सिंह के द्वारा किया जाएगा।
मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे- बालक 19 वर्ष में उद्घाटन मैच में आगरा ने लखनऊ को 7=5 से हराया
दूसरे मैच में वाराणसी ने बरेली को 14=2 से हराया
तीसरे मैच में मेरठ ने अलीगढ़ को 5=3 से हराया
19 वर्ष बालिका
में अलीगढ़ ने लखनऊ को 17=4से हराया।
आगरा ने मेरठ को 3=1से हराया।
प्रयागराज ने कानपुर को 10-2 से हराया
14 वर्ष बालक में कानपुर ने बरेली को 4=3 से हराया।, अयोध्या ने मुरादाबाद को 6=0से हराया , गोरखपुर ने अलीगढ़ को 5=2 से हराया।
कल रविवार को प्रातः 8:00 बजे से मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न मंडलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
