आगरा। अछनेरा के पास कचोरे गांव में आज यतेंदर उर्फ पोंपू, जगदीश पहलवान व अन्य ग्रामीणों द्वारा कुश्ती- दंगल कराया गया। जिसमें जिला कुमार अमन परिहार बने।80किग्रा भार वर्ग की यह कुश्ती हुई। विजेता अमन को एक गदा और नकद पुरस्कार दिया गया। 80 किग्रा से 125 किग्रा तक भार वर्ग की कुश्ती जीतकर गौरव ने जिला केसरी का खिताब जीता। इनको एक गदा और नकद पुरस्कार दिया गया।
इनके अलावा बाल अभिमन्यु 50 किग्रा में युवराज चाहर प्रथम, हेमंत द्वितीय रहा। 60 किग्रा में वीर गोकुला जाट खिताब धर्मवीर सिंह धनकर ने जीता, आकाश परमार द्वितीय स्थान पर रहा। 70 किग्रा भार वर्ग में वीर अभिमन्यु खिताब उमेश कुमार ने जीता। पहली बार करायी गयी इस कुश्ती प्रतियोगिता में 100 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। निर्णायकों में जिला कुश्ती सचिव रि. ले. नेत्रपाल सिंह, स्टेडियम के कुश्ती कोच पुष्पेंद्र सिंह, कृष्णा चाहर रहे।
