– वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ भोजन करेंगे पदाधिकारी
– झूलेलाल घाट पर बहराणा ज्योति विसर्जन होगा 8 को
आगरा। सिंधी समाज का चालिया पर्व चल रहा है। इस पर्व के तहत समाज की महिलाएं 40 दिनों तक व्रत रखती हैं और भगवान झूलेलाल की विशेष पूजा अर्चना होती है। सिंधी सेंट्रल पंचायत ने इस मौके पर समाजसेवा का प्रकल्प शुरू किया है। इसी क्रम में श्मशान घाटों पर बैंच लगवाई जाएंगी। रामलाल वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ पदाधिकारी भोजन करेंगे।
सिंधी सेंट्रल पंचायत की दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में हुई बैठक में बैंचें लगवाने का निर्णय किया गया। ताजगंज मोक्षधाम, विद्युत शवदाह गृह के अलावा बल्केश्वर स्थित श्मशान घाट और रामलाल वृद्धाश्रम पर दो-दो बैंचें लगवाई जाएंगी। सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चालिया पर्व के मौके पर झूलेलाल घाट (सिकंदरा) पर आठ अगस्त को विशेष धार्मिक आयोजन करने का निर्णय किया गया। झूलेलाल घाट (सिंकदरा) पर 8 अगस्त को सायंकाल पांच बजे से बहराणा ज्योति का विसर्जन होगा। इससे पूर्व यहां बुजुर्गों के साथ सहभोज का कार्यक्रम होगा।बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागनदास रमाणी, घनश्यामदास देवनानी, परमानंद आतवानी, मेघराज दियालानी, जयरामदास होतचंदानी, नंदलाल आयलानी, अशोक कोडवानी, दौलत खूबनानी, सुशील नौतनानी, भजनलाल, जगदीश डोडानी, लक्ष्मण गोकलानी, राजू गुरनानी, जय प्रकाश केसवानी, जयकिशन बुधरानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, दीपक आतवानी आदि मौजूद रहे।