
आगरा, 9 मार्च । गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी, अजीत नगर में सालाना होला मोहल्ला कीर्तन समागम 8 मार्च 2023 दिन बुधवार को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बड़े ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। समागम की शुरुआत अखंड कीर्तनी जत्था भाई जसपाल सिंह जी और उनके साथियों ने आसा दी वार के कीर्तन के साथ की. इनके उपरांत भाई करनैल सिंह जी ने अपनी मधुर वाणी से शब्द कीर्तन का गायन किया। इनके उपरांत प्यारे वीर भाई शुभदीप सिंह जी (दरबार साहिब अमृतसर) उन्होंने अपनी मधुर रसना से वाणी का गायन कर सभी का मन मोह लिया। इन्होने होली कीनी संत सेव रंग लगा अति लाल देव, रंग रता मेरा साहिब, लाल रंग तिसको लगा….. का गायन किया और बताया कि जैसे कोई इंसान बहुत ज्यादा समय अस्पतालों में बिताए तो वह आधा डॉक्टर बन जाता है जो व्यक्ति बहुत ज्यादा समय कोर्ट कचहरी में व्यतीत करें वह आधा वकील बन जाता है। ठीक इसी तरह से जो व्यक्ति अपने जीवन में प्रभु नाम को ढाल लेता है और ज्यादा से ज्यादा घड़ियां सत्संग में व्यतीत करता है उसमें भी प्रभु के गुण बस जाते हैं और कलयुग में कीर्तन की सबसे ज्यादा महानता है, सबसे ज्यादा प्रधानता है. कीर्तन के उपरांत ज्ञानी जी द्वारा अरदास हुकमनामा सुन के संगतो ने गुरु घर कि खुशियां प्राप्त की।इस अवसर पर सरदार परमात्मा सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, सरदार हरसिमरन सिंह, सरदार गुरप्रीत सिंह, सरदार जगदीप सिंह, सरदार अमन प्रीत सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, मनोज नोतनानी आदि उपस्थित रहे।
