स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियानः SN मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान का भव्य आयोजन

स्थानीय समाचार

आगरा: स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उनमें जागरूकता फैलाना है। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा।

विधायक ने किया उद्घाटन

शिविर का उद्घाटन विधायक आगरा उत्तर पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, उप-प्रधानाचार्य डॉ. टी.पी. सिंह, एस.आई.सी. डॉ. बृजेश शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

महिलाओं के लिए मुफ्त जांच और दवाएं

प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शिविर में महिलाओं की खून की जांच, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड और अन्य आवश्यक जांचें एवं दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

अभियान के पहले दिन 214 महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया, जिसमें 100 से अधिक निःशुल्क जांचें की गईं।

रक्तदान शिविर का भी आयोजन

कार्यक्रम के तहत एक वृहद रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने किया। उन्होंने युवाओं से रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसमें मेडिकल कॉलेज के 10 फैकल्टी सदस्यों, 30 रेजीडेंट डॉक्टरों और 5 एमबीबीएस छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम

स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा यादव और उप-प्रधानाचार्या जसलीन जेम्स के नेतृत्व में नर्सिंग व जीएनएम छात्रों ने भव्य रैली निकाली। साथ ही कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा वृक्षारोपण और नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।

वरिष्ठ डॉक्टरों की सक्रिय भागीदारी

इस महाशिविर में चिकित्सा सेवा देने वाले वरिष्ठ डॉक्टरों में डॉ. मोहिता अग्रवाल, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. विजय सिंघल, डॉ. मधु सिंह, डॉ. तिरूपति नाथ, डॉ. कर्मवीर, डॉ. आशुतोष, डॉ. राशि, डॉ. अनु पाठक, डॉ. सुमन गुप्ता, डॉ. पवन, डॉ. गजेन्द्र विक्रम सिंह और डॉ. वरुण अग्रवाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *