ताज नगरी में दीप्ति का भव्य स्वागत, 10 किमी रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बेटी की जीत पर झूम उठा आगरा

SPORTS

आगरा। ताज नगरी गुरुवार को क्रिकेट और महिला सशक्तिकरण के रंग में रंग उठी। वीमेन वर्ल्ड कप में भारत को गौरवान्वित करने वाली टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा जब अपने शहर लौटीं तो उनके स्वागत में पूरा आगरा उमड़ पड़ा। शहर में उत्साह ऐसा था, मानो कोई विजय यात्रा निकली हो।

10 किलोमीटर लंबा रोड शो बना जश्न का बड़ा त्योहार

सुबह कैलाशपुरी मोड़ स्थित भावना क्लार्क से शुरू हुआ 10 किमी लंबा रोड शो एक भव्य उत्सव में तब्दील हो गया। खुले, फूलों से सजे ट्रक में दीप्ति शर्मा बैठी लोगों का अभिवादन करती रहीं। भीड़ ने ‘भारत माता की जय’ और ‘दीप्ति शर्मा जिंदाबाद’ के नारों से माहौल गुंजा दिया।

ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजा, ऊंट-घोड़े और तिरंगे की लहरों ने यात्रा को और भी भव्य बना दिया। जैसे-जैसे काफिला कारगिल चौराहा, बोदला, मारुति एस्टेट, कलाकुंज और अवधपुरी से आगे बढ़ा, भीड़ का जोश दोगुना होता गया। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था—हर मोड़ पर बैनर, पोस्टर और फूलों के तोरणद्वार। हर किसी की जुबां पर एक ही गर्व—“हर बेटी बन सकती है भारत की दीप्ति।”

एकेडमी में हुआ सम्मान, घर पर मां ने उतारी आरती

रोड शो का समापन दीप्ति शर्मा क्रिकेट एकेडमी पर हुआ, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। घर पहुंचने पर मां सुशीला शर्मा ने आरती उतारी और बेटी की पसंदीदा डिश बनाकर स्वागत किया। दीप्ति भावुक नजर आईं और बोलीं—
“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, हर उस लड़की का है जो सपने देखने की हिम्मत रखती है।”

क्रिकेट की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी ने बढ़ाया गौरव

इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनीं इंडियन रेलवे की हेड कोच हेमलता काला और पूर्व भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव।
हेमलता काला ने कहा— “अब हर शहर से निकलेगी एक नई दीप्ति, जो देश का नाम रोशन करेगी।”

दीप्ति ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 215 रन बनाए और 22 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यूपी सरकार ने भी उनके योगदान को सम्मानित करते हुए 1.5 करोड़ रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी दीप्ति शर्मा

दीप्ति की यह विजय यात्रा सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है जो सपनों को उड़ान देना चाहती है। आगरा में निकला यह रोड शो इस बात का संदेश था कि— “बेटियां जब उड़ान भरती हैं, तो पूरा आसमान उनका होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *