वरुणावतार की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, खासा उत्साह

National उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

शोभायात्रा के दौरान झूलेलालमय हुआ समूचा शहर

– ‘हेमू कालानी’, हिंग्लाज माता, गुरु नानक देव की भी झांकियां
– हाथीघाट पर बहराणा ज्योतियों के विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम

आगरा। वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती उत्साह के साथ मनायी जा रही है। अपराह्न घटिया स्थित ताज प्रेस क्लब से शोभायात्रा निकली। इसमें करीब तीन दर्जन झांकियां शामिल हुईं। बाजारों में जगह-जगह शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। बाजार कमेटियों ने बाजारों में सजावट की। दो साल बाद जयंती को उत्साह से मनाने का मौका मिला है। दो साल से समाज कोरोना महामारी के बंधन में बंधा हुआ था। आज जब उत्सव मनाने का मौका मिला तो समूचा शहर झूलेलाल मय हो गया। ‘बेड़ा ही पार, जय झूलेलाल’ के उद्घोष पूरे शहर में गूंजते रहे।
शहर में दो दर्जन से अधिक मोहल्ला पंचायतें हैं। इन मोहल्ला पंचायतों की झांकियां निकलीं जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए घटिया पहुंची। यहां जय झूलेलाल मेला कमेटी और सिंधी सेंट्रल पंचायत के बैनर तले मुख्य शोभायात्रा का उद्घाटन हुआ। श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश डॉ. पीर शंकरनाथ योगी ने शोभायात्रा का उद्घाटन किया। मुख्य अथिति विधायक पुरुषोतम खंडेलवाल थे शोभायात्रा पुराने शहर के विभिन्न क्षेत्रों (गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, फौवारा, किनारी बाजार, जोहरी बाजार, चिम्मन चौराहा, दरेसी एक, दो और तीन) से होते हुए हाथीघाट तक पहुंची, जहां बहराणा ज्योतियों के विसर्जन का सिलसिला रात्रि दस बजे तक भी जारी रहा। इस दौरान कई तोरण द्वार बनवाए गए। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि तीन दर्जन से अधिक झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुईं। इनमें भगवान झूलेलाल की भव्य झांकी के अलावा शिव-पार्वती, हवा में उड़ते हुए हनुमान जी, सांई बाबा, खाटू श्याम जी, बिहारी जी, गुरु नानक देव, संत कंवरराम, बांके बिहारी, टेहूराम दरबार, राम दरबार की झांकियों के अलावा मनकामेश्वर नाथ का फूलों का डोला भी आकर्षण का केंद्र रहा। पंजाब का मशहूर बैग पाइपर बैंड भी शोभायात्रा की रौनक बढ़ा   रहा था। मथुरा की ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ की मंडली के भजनों से समूचा मार्ग भक्तिमय होता प्रतीत हो रहा था। एटा और इटावा से भी मंडलियां शोभायात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा में ऊंट-घोड़े सवार भी शामिल हुए। बुजुर्गों के लिए शोभायात्रा में बग्गी की व्यवस्था की गई थी। समाज के बुजुर्ग बग्गियों पर सवार थे।
शोभायात्रा के साथ सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, मुख्य संरक्षक गागनदास रामानी, घनश्यामदास देवनानी (झूलेलाल मेला कमेटी अध्यक्ष), सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, परमानंद आतवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, रोचीराम नागरानी, जयरामदास होतचंदानी, नंदलाल आयलानी, जय प्रकाश केसवानी, नरेंद्र पुरसरानी, सुशील नोतनानी, भजनलाल, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, राजकुमार गुरनानी, लक्ष्मण गोकलानी, अशोक पारवानी, अमृत मखीजा, जयकिशन बुधरानी, अशोक कोडवानी, लाल एम सोनी, नरेश देवनानी,प: बंटी महाराज, गन्नू भाई, अशोक चावला, अशोक गोकानी, दर्शन थावानी, जितेंद्र पमनानी, दीपक आतवानी, राजा नागरानी आदि चल रहे थे।

सुरक्षा दस्ता रहा सक्रिय
शोभायात्रा के दौरान 70 सदस्यीय सुरक्षा दस्ता सक्रिय रहा। इसमें समाज के युवाओं को शामिल किया गया था। वे शोभायात्रा मार्ग में सक्रिय थे और एक ही ड्रेस कोड में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अपने हाथों में वॉकी-टॉकी ले रखे थे। सुरक्षा दस्ते में जय प्रकाश केसवानी, नरेश देवनानी, नितिन देवनानी, जय किशन, करन बुधरानी, कपिल पंजवानी, तरूण जुम्बानी, विजय अतवानी आदि शमिल थे।

आतिशबाजी और भंडारा
दरेसी स्थित होटल लाल्स इन पर शोभायात्रा के पहुंचने पर जोरदार आतिशबाजी की गई। यहां आतिशबाजी के अलावा भंडारा भी चला। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, नीरज सोनी, राजकुमार सोनी, जीतेन्द्र सोनी, और दीपक सोनी, रमेश सोनी, मोहन लाल सोनी, ने बताया कि सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख संस्थापक स्व. लालचंद्र सोनी की स्मृति में भंडारा हुआ। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने यहां प्रसादी ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *