भारत सरकार ने सांसद नवीन जैन को दो मंत्रालयों की हिंदी समितियों में नामित किया

स्थानीय समाचार

आगरा: राज्यसभा सांसद नवीन जैन को भारत सरकार ने आयुष मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समितियों का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति हाल ही में जारी भारत सरकार के राजपत्र (Gazette of India) में अधिसूचित की गई है। सांसद नवीन जैन का नाम दोनों मंत्रालयों की समितियों की सूची में सदस्य के रूप में दर्ज किया गया है।

हिंदी सलाहकार समितियाँ भारत सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज में इसके अधिकाधिक प्रयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित की जाती हैं। इन समितियों का दायित्व न केवल हिंदी के प्रयोग की प्रगति की समीक्षा करना है, बल्कि राजभाषा अधिनियम, राजभाषा नियमावली तथा केंद्र सरकार की भाषा-नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी निगरानी रखना है। समितियाँ समय-समय पर अपनी सिफ़ारिशें और वार्षिक प्रतिवेदन भारत सरकार को प्रस्तुत करती हैं।

समिति के कार्यकाल की अवधि तीन वर्ष निर्धारित की गई है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में रहेगा।

गौरतलब है कि नवीन जैन वर्तमान में रक्षा संबंधी स्थायी समिति तथा गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं। इस प्रकार उन्हें एक साथ कई महत्वपूर्ण समितियों में शामिल होने का अवसर मिला है, जिसे राजनीतिक व प्रशासनिक दृष्टि से बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारी सांस्कृतिक अस्मिता और राष्ट्रीय एकता की मजबूत कड़ी है। उन्होंने कहा कि वे समिति के माध्यम से हिंदी भाषा को और अधिक प्रभावी बनाने, सरकारी कार्यों में इसके सहज एवं व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित करने तथा युवाओं में हिंदी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

यह नियुक्ति सांसद नवीन जैन की सक्रिय भूमिका, उनके व्यापक अनुभव और हिंदी भाषा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उम्मीद की जा रही है कि उनके प्रयासों से आने वाले समय में हिंदी को और सशक्त पहचान मिलेगी तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली में इसके प्रयोग को नई दिशा और गति प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *