आगरा, 5 अगस्त। आज रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में बालिका टेबल टेनिस का आयोजन किया गया इसमें 19 वर्ष बालिका में रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज ने राम स्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज को 2=0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। 17 वर्ष बालिका में गोपीचंद शिवहरे गर्ल्स इंटर कॉलेज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मिढ़ाकुर को 2=0से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।14 वर्ष बालिका में रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज ने रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज को हराकर विजेता होने का गौरवप्राप्त किया। मैचों के निर्णायक वरुण दिवाकर और हर्षित धाकड़ थे प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर कुमुद ग्रोवर ने किया ।
जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बी पी सिंह, एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य , जी एल जैन, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अतुल कुमार जैन, जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, पंकज कश्यप, लता चौहान स्मृति श्रीवास्तव ,संध्या ,पूजा अर्चना ,अनीता यादव ,अनुपम वर्मा ,आदि उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉक्टर कुमुद गोबर ने दिया जनपद की टीम इस प्रकार चुनी गई 14 वर्ष में वैष्णवी मनिका गुप्ता कुमारी कंगना गर्ग तेजस्वी 17 वर्ष में प्रिया तनुष्का सुरभि पद्धति वंशिका 19 वर्ष में महक सोनिया प्राची और खुशी।
