आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य विकास अधिकारी ए.मणिकण्डन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक हुई । जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो अंतर्गत वर्ष 2022-23 में मॉडल ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम के संबंध में 5000 आबादी वाले ग्राम पंचायतों एवं समस्त राजस्व ग्राम ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन तथा कार्य कराते हुए ग्राम मॉडल ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम घोषित किए गए । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत समुदायिक खाद गड्ढे एवं नाडेप कम्पोस्ट पिट संस्थागत कूड़ा पात्र तथा तरल अपशिष्ट प्रबंध सामुदायिक सोख्ता गड्ढे तालाबों का सौंदर्यीकरण आदि कराये जा रहे हैं । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक स्तर व ग्राम प्रधान, सचिव, एडीओ पंचायत तथा पंचायत घर, शौचालय, बायोगैस प्लांट, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी स्कूल शौचालय, दिव्यांग शौचालय आदि की सफाई पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा ,सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर सफाई कर्मचारी की एक ट्रेनिंग होनी चाहिए तथा औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक राजकुमार लोधी, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।