आगरा। जिलाधिकारी नवनीत चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक हुई। जिसमें सचिव/भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि निष्पादित कार्यों के फोटोग्राफ्स संरक्षित किये जायें। परिपालन में निष्पादित कराये गये कार्यों के पूर्व व पश्चात के फोटोग्राफ्स् संरक्षित किये जायें। बैठक में सचिव/भूमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद आगरा में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग की दो भूमि संरक्षण इकाईयां कार्यरत हैं, जिनके द्वारा जनपद में भूमि संरक्षण कार्यों को निष्पादित कराया जा रहा है। वर्तमान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत खेत तालाब का निर्माण तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना व मनरेगा अन्तर्गत बीहड़/बंजर भूमि सुधार के कार्य कराए जा रहे हैं। शासनादेश के अनुपालन में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर प्रस्तावित/ निष्पादित कार्यों का पूर्ण विवरण अपलोड किया जाता है, जिसमें कराये गये कार्यों के पूर्व मध्य और पश्चात् के फोटोग्राफ्स अक्षांश एवं देशांतर की वास्तविक स्थिति के अनुसार अपलोड किये जा रहे है, जिन्हें किसी भी व्यक्ति द्वारा पोर्टल पर अवलोकित किया जा सकता है। खेत तालाब योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में भूमि संरक्षण इकाई टूण्डला स्थान आगरा एवं भूमि संरक्षण इकाई आगरा प्रथम को क्रमशः 16 एवं 20 तालाबों के निर्माण के लक्ष्य निर्धारित थे, जिनका निर्माण योजना की गाइड लाइन चयनित/लाभार्थी कृषकों की स्वयं की भूमि पर उन्हीं के द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराया गया है। तालाब की कुल लागत 1.05 लाख रू0 का 50 प्रतिशत अनुदान रू० 0.525 लाख के भुगतान की धनराशि में लाभार्थी कृषकों के खाते में किया गया है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना भूमि संरक्षण इकाई टूण्डला स्थान आगरा द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत विकास खण्ड खन्दौली के ग्राम गिजौली, उजरई, नगला गोदा, गुढा, मुडीजहाँगीरपुर तथा विकास खण्ड सैंया के ग्राम खेडिया व महदेवा तथा भूमि संरक्षण इकाई आगरा प्रथम द्वारा विकास खण्ड फतेहाबाद के ग्राम हिमायुपुर इधौन, बिचौला, नगला जगमोहन, बमरौली, मुरावल, बिहारी, चमनपुरा एवं विकास खण्ड सैया के ग्राम चन्दीपुरा मिहावा तथा विकास खण्ड शमशाबाद के ग्राम रोहईखास, खलकापुरा, पुरा सपेरा में बीहड भूमि सुधार के कार्यक्रम अन्तर्गत 723.08 है0 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति कर 164.00 लाख रू0 व्यय कर कार्य पूर्ण कराये गये हैं।
उक्त के पश्चात सचिव/भूमि संरक्षण अधिकारी ने जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति के समक्ष वर्ष-2022-23 में वित्तीय लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति करने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी आगरा एवं भूमि संरक्षण अधिकारी आगरा प्रथम द्वारा परियोजनायें तैयार कर अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया। खेत तालाब योजना के अन्तर्गत- वित्तीय वर्ष 2022-23 में भूमि संरक्षण इकाई टूण्डला स्थान आगरा को 08 तालाब एवं भूमि संरक्षण इकाई आगरा प्रथम को 09 तालाब निर्माण तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अर्न्तगत कार्य कराने हेतु इकाई टूण्डला स्थान आगरा व आगरा प्रथम द्वारा 513.60है0 के 176.812लाख रू0 की परियोजनाओं को तैयार कर प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायकगण डा0 धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, चौ0 बावूलाल तथा अपर जिला अधिकारी(नगर) अंजनी कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि पुरूषोत्तम कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।